उत्तर प्रदेश
3 जून 2021
तीन पैसेंजर ट्रेनों सहित 11 जोड़ी ट्रेनें दौड़ने को तैयार पढ़े लिस्ट
बरेली। रेलवे ने बंद चल रही ट्रेनों को चलाने के लिए मसौदा तैयार कर लिया है। इसके साथ ही कैंसिल चल रहीं ट्रेनों के जल्द पटरी पर दौड़ने की उम्मीद जगी है। इसके तहत बरेली इंटरसिटी, मेरठ-लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, सियालदाह समेत करीब 14 जोड़ी ट्रेनों को नियमित रूप से चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा गया है।इसमें सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर समेत तीन पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। देश में अप्रैल के बाद तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। यात्रियों की संख्या घटने के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी थीं। मुरादाबाद मंडल की बात करें तो बमुश्किल 45 जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं। मई के अंतिम सप्ताह से कोरोना संक्रमण में कमी आई है।हर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है।इसके चलते प्रदेश सरकार ने 61 जिलों से लॉकडाउन हटा लिया है। शहरों के अनलॉक होने पर रेल मुख्यालय से कैंसिल चल रहीं प्रमुख ट्रेनों का ब्योरा मांगा गया है।
इसके बाद मुरादाबाद मंडल की प्रमुख ट्रेनों की सूची बनाई गई।
जिसमें बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी, सियालदाह एक्सप्रेस, देहरादून शताब्दी, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, दिल्ली-टनकपुर समेत 11 जोड़ी ट्रेनें शामिल की गई हैं। इसके साथ ही तीन पैसेंजर ट्रेनों को भी सूची में शामिल किया गया है। मुरादाबाद डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण घटने के साथ ही ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत प्रमुख ट्रेनों की सूची रेल मुख्यालय को भेजी गई है। मुख्यालय से जवाब आते ही ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।