25 जनवरी 2020
तीन मंजिला इमारत में लगी आग
मुम्बई। मुम्बई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कुर्ला पश्चिम में बीएमसी एल वार्ड बिल्डिंग से सटे महताब नामक तीन मंजिला इमारत में रात के करीब 11.00 बजे आग लग गई. आग लगने की वजह से लगभग 13 से 14 घर इसकी लपटे में आ गए. वहीं दिल्ली के उत्तम नगर में इलाके में एक इलैक्ट्रॉनिक शोरूम में भी शुक्रवार रात आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग का कारण सिलेंडर का फटना है. उन्होंने बताया कि एक के बाद एक 4 गैस सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर गईं. काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत ये रही कि अभी तक इसमें किसी के भी जख्मी होने की खबर नही है। दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया, हमें शुक्रवार रात लगभग 11.00 बजे के आसपास फोन से पता चला कि कुर्ला पश्चिम के मेहताब बिल्डिंग में आग लगी है। हम तुरंत यहां फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां लेकर पहुंच गए और आग को बुझाने की कोशिश करते रहे. आग की गंभीरता को देखते हुए हमने अतिरिक्त गाड़ियां मंगवाई, करीब ढाई घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। अभी तक किसी भी के भी मरने या घायल होने की पुष्टि हमें नहीं हुई है। बिल्डिंग के करीब 12 से 14 फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं।