उत्तराखण्ड
5 मार्च 2022
तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने पर वन क्षेत्राधिकारी निलंबित
जसपुर। अवैध खनन करते हुए बरामद किए जेसीबी मशीन तथा डंपर को वापस लौट आने की एवज मे तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित किया है। प्रमुख वन रक्षक विनोद कुमार ने अपने आदेश में कहा कि निलंबन की अवधि में भी आनंद सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी को वन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि बराबर देय होगी। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता आदि दिया जाएगा।
आरोप है कि 21 फरवरी को अवैध खनन करते हुए पुलिस चौकी धर्मपुर की पुलिस ने वन क्षेत्र से अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन तथा डंपर को बरामद किया था। पुलिस ने वन विभाग की भूमि का मामला होने के कारण 22 फरवरी को वन क्षेत्राधिकारी जसपुर दक्षिणी के जेसीबी मशीन और डंपर सुपुर्द कर दिया था। जेसीबी मशीन के मालिक नगर निवासी कोमल सिंह ने स्वयं को निर्दाेष बता कर वन क्षेत्राधिकारी आनंद सिंह रावत से दोनों वाहन छोड़ने की गुहार की। इस पर वन क्षेत्राधिकारी ने उससे तीन लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने की मांग की। मोबाइल पर हुई वार्ता को कोमल सिंह ने रिकार्ड कर लिया था। उसे प्रमुख वनरक्षक के पास भेज दिया। प्रमुख वनरक्षक ने ऑडियो में हुई वार्ता को प्रथम दृष्टया सच मानकर उन्हें निलंबित कर दिया।