उत्तराखण्ड
14 जनवरी 2020
तीर्थनगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान पर भक्तों भीड़
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में आज मकर संक्रांति स्नान चल रहा है। राज्य और राज्य से बाहर के लोग हरिद्वार में पावन स्नान के लिए पहुंचे हैं। आज हरिद्वार में सुबह कोहरा छाया रहा, लेकिन फिर भी गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चैबंद इंतजाम किए गए हैं। हरिद्वार पुलिस ने स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को सात जोन एवं 15 सेक्टरों में बांटा है। सोमवार की शाम से ही मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई। मेले की व्यवस्था की कमान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को सौंपी गई है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की कमल दास की कुटिया कैंपस में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मेला ड्यूटी को लेकर पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि मकर संक्रांति स्नान पर्व का विशेष महत्व होता है। इस पर्व पर कई प्रदेशों के श्रद्धालु यहां गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं, इसलिए हर श्रद्धालु से विनम्रता से पेश आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपनी ड्यूटी एवं ड्यूटी प्वाइंट के बारे में पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए। यही नहीं कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल बेवजह नहीं करेगा। मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाह न फैलने दी जाए। एसएसपी ने कहा कि आमजन को पुलिसकर्मी से बेहद उपेक्षा होती है, इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस की छवि खराब हो। कहा कि हाईवे या शहर के मुख्य मार्ग पर चैपहिया वाहन पार्क न होने पाए। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत जिले के राजपत्रित अधिकारी, एसओ इंस्पेक्टर मौजूद रहे। सात सीओ, 13 निरीक्षकध्थानाध्यक्ष, 57 एसआई, 19 महिला एसआई, 22 हेड कांस्टेबल, 2865 कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसीध्आईआरबी, घुड़सवार पुलिस बल की चार टीम, बम निरोधक दस्ते की तीन टीम, जल पुलिस की चार टीम, दो एसआई एलआईयू, दो टीएसआई, चार हेडकांस्टेबल यातायात, 25 कांस्टेबल की नियुक्ति मेला क्षेत्र में की गई है। मेला क्षेत्र में आतंकी घटनाओं के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते को राउंड द क्लॉक चेकिंग के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। घुड़सवार पुलिस टीम पर भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी रहेगी। एलआईयू की भी टीमें पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहकर सूचनाएं संकलन करेगी। जल पुलिस को भी चैकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में वाच टावर से साधारण दूरबीन एवं नाइट विजन दूरबीन के साथ कर्मचारी तैनात रहेंगे। खोया पाया सेल भी पूरी तरह ऐ एक्टिव रहेगा। मकर संक्रांति स्नान पर्व के संपन्न होने तक हरिद्वार रुड़की हाईवे पर भारी वाहन नहीं दौड़ सकेंगे। आज देर रात 12 बजे से लेकर मंगलवार की रात दस बजे तक भारी वाहन जिले की सीमा या निर्धारित स्थान पर पार्क होंगे। मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव बढ़ने पर डायवर्जन की स्थिति लागू होगी। वेस्ट यूपी एवं सहारनपुर की ओर से आ रहे वाहन रुड़की से वाया लक्सर होते हुए पहुंच सकेंगे। ठीक इसी तरह से ऋषिकेश-देहरादून जाने के लिए चीला मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है। नजीबाबाद से आने वाले वाहन भी वाया चीला मार्ग से होते हुए देहरादून ऋषिकेश की तरफ जाएंगे। यह व्यवस्था भीड़ का दबाव अधिक होने पर लागू होगी, वरना यातायात व्यवस्था सामान्य रहेगी। डायवर्जन की बाबत जिले के सभी एसओ-इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।