हरियाणा
1 अगस्त 2021
तीसरी लहर का डर – एक सप्ताह फिर बढ़ा लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जारी
हरियाणा। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बार फिर थोड़ी तेजी देखी जा रही है. 30 से 40 हजार के बीच आ रहे नए मामले अब 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. कोरोना के बढ़े मामले को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने राज्य में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. अब राज्य में 9 अगस्त सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. राज्य में सप्ताह के सभी दिनों रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राज्य में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 37 पैसे प्रति यूनिट की कमी करने की घोषणा की. इससे बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह लगभग 100 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए रविवार को बार और रेस्तरां के समय में वृद्धि सहित और ढील देने की घोषणा की थी, जबकि लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया था. दुकानें रोजाना सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी, जबकि मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. मॉल सहित रेस्तरां और बार सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेंगे. रात 11 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति है।