तुमडिया डैम का जलस्तर बढ़ा, ढेला नदी में 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

तुमडिया डैम का जलस्तर बढ़ा, ढेला नदी में 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 जुलाई 2023
तुमडिया डैम का जलस्तर बढ़ा, ढेला नदी में 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
काशीपुर। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के कारण नगर के कई जगहों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं तुमड़िया डैम का जलस्तर बढ़ने पर सिंचाई विभाग ने ढेला नदी में 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे ढेला का जलस्तर बढ़ गया। प्रशासन की टीम ने नदी क्षेत्र के कई इलाकों का निरीक्षण किया। साथ ही ढेला नदी में हो रहे कटाव के चलते पांच परिवारों को वहां से हटाने के निर्देश दिए।
बारिश के चलते कल दोपहर तीन बजे सिंचाई विभाग ने तुमड़िया डैम से ढेला नदी में 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा। इसके बाद एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार युसूफ अली ने राजस्व टीम के साथ ढेला नदी और ढेला पुल के पास कटाव का निरीक्षण किया। उन्होंने ढेला नदी से हो रहे कटाव को देखते हुए नदी किनारे खालिक बस्ती के चार-पांच परिवारों को मकान खाली करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। निरीक्षण के दौरान लोगों ने उनसे ढेला नदी के किनारे काली बस्ती में पिचिंग कराने की मांग की। नारायण नगर पीएचसी के पास बने नाले से हो रहे जलभराव को तहसीलदार युसूफ अली ने जेसीबी से साफ कराया। साथ ही कुंडेश्वरा, हेमपुर इस्माइल, सैनिक कॉलोनी व दुर्गा कॉलोनी में हो रहे जलभराव की निकासी को नाले की सफाई कराकर सुचारू कराया। उधर नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सुबह से नाला गैंग के 40 पर्यावरण मित्र और दो जेसीबी को क्षेत्र में लगाया है। जहां भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहां नाले नालियों को खोला जा रहा है। सिंचाई विभाग के एसडीओ एलएम कश्यप ने बताया तुमड़िया डैम का जलस्तर 839.30 फुट है। वर्तमान में पहाड़ों पर बारिश के चलते डैम से पानी को छोड़ा जा रहा है। बुधवार को डैम का जल स्तर बढ़ने पर 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *