उत्तराखंड
19 अगस्त 2023
तेज वर्षा से रामनगर-बेतालघाट मोटर मार्ग कई भूस्खलन होने से बंद
रामनगर | पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा से नुकसान का सिलसिला जारी है। तेज वर्षा से रामनगर-बेतालघाट मोटर मार्ग कई जगह भूस्खलन होने बंद हो गया। इधर बेतालघाट ब्लाक के सेठी धारकोट ग्राम पंचायत के तोक चांदपुर में गुरुवार मध्य रात्रि हुई तेज वर्षा के चलते गांव के समीप बहने वाले चांदपुर बरसाती नाले ने सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त कर डाली। इस दौरान मलबा किसानों के खेतों तक घुस गया।
स्थानीय ग्रामीण के मकान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।गुरुवार मध्य रात्रि हुई वर्षा से चांदपुर गांव के समीप बहने वाला बरसाती गधेरे के उफान पर आने से गांव में हड़कंप मच गया। हो हल्ले के साथ कई परिवार घरों से बाहर निकल आए। इसी बीच स्थानीय हरी राम के मकान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। बरसाती नाले ने गांव की सिंचाई नहर व पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त कर डाली है। किसानों के खेत मलबे से पटकर रौखड़ में तब्दील हो चुके हैं।
तेज वर्षा से रामनगर-बेतालघाट मोटर मार्ग कई जगह भूस्खलन होने बंद हो गया। देर रात करीब 11 बजे के आसपास हुई मूसलधार वर्षा के दौरान कई बरसाती नाले भी उफान पर आ गए। मोटर मार्ग पर मलबा व पत्थर इकठ्ठा होने से मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई।
बिसगुली, अमेल, कटिमी गजार आदि क्षेत्रों में सड़क मलबे से पट गई। मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप होने से तमाम गांवों का संपर्क ब्लाक मुख्यालय बेतालघाट से भंग हो गया। लोनिवि की लोडर मशीन से मोटर मार्ग खोलने की कवायद शुरु की गई। शुक्रवार दोपहर में बामुश्किल मलबा व पत्थर हटा आवाजाही सुचारू की जा सकी। ग्राम प्रधान प्रेम गिरि गोस्वामी ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।