उत्तराखण्ड
28 दिसम्बर 2020
थर्टी फर्स्ट की रात नहीं लगेगा कफ्र्यू
नैनीताल। थर्टी फर्स्ट को रात 8 से सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने की संभावनाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। कर्फ्यू को लेकर शासन की ओर से अभी तक कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी फिलहाल ऐसी संभावनाओं से इनकार कर रहे हैं। ऐेसे में थर्टी फर्स्ट पर कफ्र्यू नहीं लगेगा। इससे पर्यटन कारोबारियों को खासी राहत है। बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट में प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली और प्रवासियों को दी जा रही सुविधाओं पर सवालिया निशान लगाते हुए दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इसी दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा कि नैनीताल, मसूरी व देहरादून में क्रिसमस व 31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों को रोकने के लिए सरकार ने क्या इंतेजामात किए हैं। इसके जवाब में सरकार ने कहा था कि देहरादून व मसूरी में जिलाधिकारी ने सभी होटलों, सार्वजनिक स्थानों, ढाबों में पार्टियां करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है।