दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव, सात श्रमिकों की हालत बिगड़ी

दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव, सात श्रमिकों की हालत बिगड़ी

Spread the love
संदीप कुमार

उत्तराखण्ड
2 सितम्बर 2022
दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव, सात श्रमिकों की हालत बिगड़ी
रुड़की। राज्य फिर एक बार गैस रिसाव का मामला हरिद्वार जिले के भगवानपुर इलाके से सामने आया है। भगवानपुर के के औधोगिक क्षेत्र में दवा फैक्ट्री है, जहां गुरुवार को अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। जहरीली गैस का रिसाव होने फैक्ट्री के भीतर भगदड़ मच गई। फैक्ट्री में मौजूद कई कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में श्रामिकों को भगवानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र की शिवालिक रेमेडीज कंपनी में आईपीए का ड्रम खोलते समय जहरीली गैस के रिसाव से सात से अधिक श्रमिकों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद सभी श्रमिकों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर श्रमिकों का हालचाल जाना. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों का हालचाल जाना है. सभी श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर है, साथ ही अभी मामले की जांच की जा रही है।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर की घनी आबादी के बीच सुबह एक कबाड़ के गोदाम से जहरीली गैस का रिसाव होने से 47 से ज्यादा लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी, जिसमें एसडीएम, सीओ, सीएफओ आदि भी गैस के संपर्क में आने से बीमार हो गए थे। कुछ ऐसा ही मामला भगवानपुर क्षेत्र की दवा फैक्ट्री में सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *