सांसदों और विधायकों को भी जनता के बीच करना होगा अच्छा प्रदर्शन

दस लाख रूपये की ठगी कर राज्यमंत्री बनवाने का आरोप लगाया

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 फरवरी 2021
दस लाख रूपये की ठगी कर राज्यमंत्री बनवाने का आरोप लगाया
हरिद्वार। भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय में सलाहकार सदस्य (राज्यमंत्री का दर्जा) का दर्जा दिलाने को लेकर दस लाख रुपये लेने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने एसपी सिटी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। लोहियापुरम एमडीडीए कालोनी त्यागी रोड निवासी अवनीश कौशिक पुत्र शिवकुमार शर्मा ने 8 फरवरी को एसपी सिटी सरिता डोबाल को तहरीर दी है। तहरीर में अवनीश ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उनकी मुलाकात हरिद्वार शिवालिकनगर निवासी एक व्यक्ति से हुई। व्यक्ति ने खुद को हरिद्वार में कई फैक्ट्रियों का मालिक बताया और उपभोक्ता खाद्य मंत्रालय भारत सरकार में राज्यमंत्री होने का दावा किया। कारोबारी ने अवनीश को सलाहकार सदस्य बनाकर बतौर राज्यमंत्री का दर्जा दिलाने की बात कही। इसके बदले पंद्रह लाख रुपये की मांग की गई। इस झांसे में आकर अवनीश ने दो बारी में पांच-पांच लाख रुपये कारोबारी को दे दिए। अवनीश ने भुगतान की रसीद होने का दावा किया है। ठगी का अहसास होने पर अवनीश ने कारोबार से रुपये वापस करने की मांग की लेकिन कारोबारी ने रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। अवनीश ने दूसरे पक्ष पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि मामले को चेक कराया जा रहा है। दूसरी ओर, हरिद्वार के उद्योगपति केके मिश्रा का कहना है उन पर लगे आरोप निराधार हैं। जनवरी में उन्होंने दोनों भाइयों से रुपये मांगे थे। इसके बाद ही उन्होंने छवि को धूमिल करने के लिए झूठी शिकायत की है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है। रायपुर थाना पुलिस को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस आरोपों को लेकर साक्ष्य संकलन कर रही है। रायपुर एसओ से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है।

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर   और KOO app पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभार व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *