दिल्ली
12 अप्रैल 2020
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली-एनसीआर में शाम करीब 5.45 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लॉकडाउन की वजह से घर में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी साफ देखने को मिली। लोग अचानक से डर के मारे अपने-अपने घर बाहर निकल आए और सभी भूकंप को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। लोगों को कहना है कि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थीं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आशा है कि सभी लोग सुरक्षित होंगे. मैं आप में से हर एक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें