DELHI ELECTION

दिल्ली चुनाव घोषित 8 फरवरी हो चुनाव नतीजे 11 फरवरी

Spread the love

दिल्ली
6 जनवरी 2020
दिल्ली चुनाव घोषित 8 फरवरी हो चुनाव नतीजे 11 फरवरी
दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। इसकी घोषणा आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में की। इससे पहले ही यानी 8 फरवरी को चुनाव होंगे और 11 को नतीजे आ जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 1.46 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे।
दिल्ली चुनाव की सभी तारीखें और पूरा शेड्यूल३
8 फरवरी को होंगे चुनाव 14 जनवरी- नोटिफिकेशन जारी होगा
21 जनवरी- नामांकन भरने की अंतिम तारीख
22 जनवरी- नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी
8 फरवरी- चुनाव होंगे
11 फरवरी- मतों की गणना के बाद आएंगे नतीजे
आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू आचार संहिता आज से ही तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है।
70 सीटों पर होगी वोटिंग दिल्ली में सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों के लिए आयोग ने खास इंतजाम किए हैं। 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। पांच दिन पहले फार्म जमा करना होगा।पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे दिल्ली में मतदान के लिए 13750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। दिल्ली में 2689 जगहों पर वोटिंग होगी, जहां 90 हजार कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। मीडिया मॉनीटरिंग टीम बनाई गई मीडिया मॉनीटरिंग टीम बनाई गई है जिसे रोजाना अपडेट किया जाएगा। चुनाव के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा बल रहेंगे तैनात दिल्ली चुनाव में अतिरिक्त सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे, जो चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। दिल्ली में 1.46 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट दिल्ली में इस बार कुल 1.46 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव, 11 को आएंगे नतीजे चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों के एलान किया। प्रेस कांफ्रेंस में सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा मौजूद रहे।


जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *