उत्तर प्रदेश
14 नवम्बर 2024
दिल्ली हाईवे पर 16 तक हाई-वे पर भारी वाहनों का संचालन बन्द
मुरादाबाद। तिगरी धाम और ब्रजघाट पर होने वाले गंगा स्नान के मद्देनजर सुबह दस बजे से 16 नवंबर की शाम तक दिल्ली हाईवे पर रोडवेज और निजी बसों के अलावा भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान इन वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जागा। हाईवे पर केवल दोपहिया वाहन, कार और हल्के वाहन जा सकेंगे।
रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के लिए हाईवे पर जगह-जगह यातायात पुलिस के सिपाही और होमगार्ड तैनात रहेंगे। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे से मुरादाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद और हापुड़ की ओर कार, टेंपो, पिकअप और दोपहिया वाहन ही जा सकेंगे। रोडवेज और निजी बस के अलावा भारी वाहन बिलारी, सिरसी, संभल गवां, बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली एवं हापुड़ जाएंगे। इसी मार्ग से बसें और भारी वाहन वापस आएंगे। मुरादाबाद से मेरठ की तरफ जाने वाली रोडवेज और निजी बसों के अलावा भारी वाहन दिल्ली रोड बागड़पुर से अगवानपुर बाईपास, शेरुआ चौराहे से नूरपुर बिजनौर होकर मेरठ जाएंगे। उसी मार्ग से वापस आएंगे।