उत्तराखण्ड
21 जनवरी 2022
दिल के आरमा आंसूओं में बह गये परिवारवाद में हम विधायक बनते-बनते रहे गये
काशीपुर। काशीपुर विधानसभा सीट अपने आप में दिलचस्प इतिहास संजोये है यहां के निवासी 10 मार्च को अपना विधायक चुन लेंगे। संयोग की बात है कि विधायक के तौर पर लम्बा कार्यकाल कर चुके विधायक ने इस बार अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारा हैं इस सीट पर भाजपा विधायक कई सालों से काबिज होते आए हैं। लेकिन इस बार भाजपा के सामने कांग्रेस ने केसी बाबा के बेटे का नाम लाकर यह सीट अब और दिलचस्प कर दी है।
लोगों के लिए इस सीट पर मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है। इसमें जहां कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक व सांसद केसी बाबा ने बेटे को चुनाव में लाने की तैयारी लगभग तय है इससे कई कांग्रेस नेताओ जो पिछले पांच वर्षाे से मेहनत व प्रचार कर रहे थे उनके विधायक बनने के सपने पर अलाकमान ने पानी फेर दिया। वहीं भाजपा ने कुछ दिन पहले आये पूर्व विधायक के बेटे कोे मैदान में उतार पर की पुराने भाजपा नेताओं की सारी उम्मीदे भी तोड दी। अब देखना है कि दोनो बेटो में परिवारवाद की राजनीति को कौन आगे बढ़ता है। भाजपा-कांग्रेस नेताओं में टिकट ना मिल पाने से दोनो पार्टियों के नेताओं में इसकी कसक भी देखने को मिल रही है। अब नेता कहने लगे है दिल के आरमा आंसूओं में बह गये हम तो विधायक बनते-बनते रहे गये।