उत्तराखण्ड
19 अक्टूबर 2025
दीपावली – जम कर हुई खरीदारी, व्यापारियों के चेहरे भी खिले
काशीपुर। धनतेरस के त्योहार पर बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। बाजार में चहल-पहल बढ़ने पर व्यापारियों के चेहरे भी खिले।
मुख्य बाजार में जगह-जगह दुकानदारों ने साज-सज्जा के स्टाल लगाए थे। सर्राफा कारोबारियों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। पूजा अर्चना के लिए लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा वाले चांदी के सिक्कों की भी जमकर खरीदारी हुई।
कई दुकानों में खरीददारी पर विशेष ऑफर भी रखे गए थे। इस दौरान मिठाई, दीए और आतिशबाजी की भी खूब बिक्री हुई। उदयराज खेल मैदान में लगाए गए पटाखा बाजार में भी लोगों ने पटाखे खरीदे। बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए।