उत्तराखण्ड
6 अप्रैल 2024
दुकान का शटर काट अज्ञात चोरों ने उडाये लाखों रूपये के कीमती मोबाईल
काशीपुर। नगर एक मोबाईल स्टोर की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोर बीती रात्रि लाखों रूपये के कीमती मोबाईल चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की है। पंत पार्क के निकट सिंधवानी मोबाईल के स्वामी मनीष सिंधवानी ने बताया कि रोजाना की भांति बीती रात्रि करीब 9.30 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। आज प्रातः जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर कटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर आने पर दुकान में घुसकर जब सामान चेक किया तो दुकान स्वामी ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान में से 15 से 20 नये ोबाईल व इतने ही करीब पुराने मोबाईल समेत हजारों की नगदी चोरी कर ले गये, जबकि चार्जिंग पर लगे एक दर्जन से अधिक मोबाईल को छोड़ गये। दुकान स्वामी ने बताया कि चोर उनकी दुकान से करीब 4 लाख रूपये के मोबाईल चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधर पर सीसीटीवी कैमरों की मदद के आधर पर चोरों की तलाश में जुटी है।