उत्तराखण्ड
25 नवम्बर 2021
दुकान में लगी आग लाखों का नुकसान
काशीपुर। नगर में एक रेडियम की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने बमुश्किल डेढ़ घंटे तक आग बुझाने में कामयाबी पाई लेकिन तब तक दुकान में रखी मशीनों व नकदी में आग लग चुकी थी। इस आग में तीन लाख की नगदी भी जलकर खाक हो गई। खास बात यह रही कि स्थानीय लोगों व दुकानदार ने फायर ब्रिगेड पर देर से पहुंचने का आरोप लगाया हालांकि दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि कि सूचना मिलते ही विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची थी।
राकेश कुमार व रमेश कुमार नामक दो भाइयों की की जसपुर खुर्द कुंडेश्वरी रोड पर आरके स्टीकर एंड कार डेकोरेशन के नाम से प्रतिष्ठान है। आज सुबह जब प्रतिदिन की भांति राकेश जब दुकान खोल रहा था तो उसे दुकान के पीछे से धुआं दिखाई दिया। जिसके बाद उसने दुकान खोली दुकान में आग की लपटे उठती देखी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आस पास के दुकानदार व राहगीरों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना दे दी।
सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद आईजीएल, सिद्धेश्वरी पेपर मिल समेत पांच दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार रमेश ने बताया कि किसी को देने के लिए दुकान में तीन लाख की नगदी रखी हुई थी। जो आग में जल गई। वहीं आग से दुकान में रखी दो लेजर कटिंग मशीन, प्रिंटर, दो कंप्यूटर समेत बड़े वाहनों की सजावटी सामग्री सब मिलकर करीब 80 लाख का सामान जलकर राख हो गया। ।