15 अगस्त पर तीन दिन की छुट्टी, छुट्टी के कारण सभी ट्रेन फुल

दुर्ग से लालकुआं व हैदराबाद से देहरादून के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 अप्रैल 2025
दुर्ग से लालकुआं व हैदराबाद से देहरादून के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
लालकुंआ। उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने एवं गर्मियों में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दुर्ग से लालकुआं के बीच चलाया जाएगा. वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद से देहरादून के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. जिससे चारधाम समेत उत्तराखंड घूमने जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल रही है.

लालकुआं-दुर्ग समर स्पेशल ट्रेन: अब छत्तीसगढ़ के सैलानी उत्तराखंड के कुमाऊं में आकर नैनीताल, कैंची धाम, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा. जिसका संचालन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से 1 मई गुरुवार से शुरू होगी.

दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन संख्या 08771 आगामी 1, 8, 15, 22 और 29 मई को चलेगी. फिर 5, 12, 19 और 26 जून को हर गुरुवार दुर्ग से लालकुआं के लिए रवाना होगी. जो 9 चक्कर लगाएगी.

वहीं, वापसी में लालकुआं रेलवे स्टेशन से लालकुआं-दुर्ग वीकली समर स्पेशल ट्रेन संख्या 08772 आगामी 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून को हर शुक्रवार को चलेगी. ये भी 9 फेरे लगाएगी.

यह स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तराखंड के लिए सुबह 10:45 पर छूटेगी. जो 11:25 रायपुर, दोपहर 1:30 बजे उसलापुर, दोपहर 2:57 बजे पेंड्रा रोड और शाम 3:45 बजे अनूपपुर पहुंचेगी. इसके बाद शाम 4:22 बजे शहडोल स्टेशन पर यह ट्रेन आएगी.

शाम 5:16 बजे उमरिया (कटनी मुड़वारा), रात 9:32 बजे दमोह, रात 11:45 बजे सागर, रात 2:15 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, सुबह 6:25 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 7:57 बजे मथुरा और सुबह 11:35 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं, दोपहर 12:37 बजे गाजियाबाद, शाम 3:30 बजे मुरादाबाद, शाम 4:05 बजे रामपुर और रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 5:20 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस सफर में भी कई बड़े स्टेशनों से गुजरने का मौका मिलेगा.

लालकुआं से वापसी का समय: वापसी में लालकुआं दुर्गा समर स्पेशल ट्रेन संख्या 08772 शुक्रवार की रात 8:20 बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन से निकलेगी, जो रात 8:55 बजे रुद्रपुर पहुंचेगी. जबकि, रात 9:50 बजे रामपुर फिर रात 10:42 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी, फिर रात 12:42 बजे यूपी के गाजियाबाद पहुंचेगी.

अगले दिन सुबह 1:30 पर निजामुद्दीन पलवल, सुबह 3:40 बजे मथुरा से छूट कर यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे सागर दमोह होते हुए शाम 4:00 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 08771 दुर्ग से हर गुरुवार सुबह 10:45 बजे रवाना होगी और रविवार को दोपहर 4 बजे वापस दुर्ग पहुंचेगी.

बता दें कि ट्रेन में 22 कोच होंगे. इनमें 2 एसएलआरडी यानी गार्ड कोच, 3 जनरल कोच, 15 स्लीपर क्लास और 2 थर्ड एसी कोच की सुविधा दी गई है. इस तरह से बजट के हिसाब से यात्री के लिए इसमें जगह मिलेगी.

तेलंगाना के हैदराबाद से देहरादून के चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेन: वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद के चारलापल्ली (CHZ) से देहरादून (DDN) के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. जो हैदराबाद से हर मंगलवार सुबह 5 बजे चलेगी. जबकि, वापसी बुधवार को हरिद्वार से सुबह 8 बजे रवाना होगी.

यह ट्रेन नागपुर, इटारसी, बीना, झांसी, आगरा, दिल्ली, रुड़की, हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से होकर देहरादून पहुंचेगी. यह ट्रेन उत्तराखंड घूमने और चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *