गोपाल ठाकुर
उत्तराखण्ड
9 मार्च 2025
देवभूमि में प्रेम रावत का शांति संदेश
देहरादून। देहरादून परेड ग्राउंड में आज श्री प्रेम रावत जी द्वारा शांति के संदेश को जन जन पहुंचाने के लंबे अरसे से भारत ही नहीं दुनिया के 100 देशों के लोग उनके शांति के संदेश को सुनने को आतुर रहते है। आज भारत देश की पावन देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून में श्री प्रेम रावत जी अपने उसी शांति के संदेश को एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित किया।
आज से 60 वर्ष पूर्व जब श्री प्रेम रावत जी को 9 वर्ष की आयु में अपने स्कूल के अध्यापक और अपने सहपाठियों के बीच अपने पिता जी आदेश पर शांति के संदेश को इसी परेड ग्राउंड पर दिया उनका पहला शांति का संदेश था।
3 बार गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 233234 दर्शकों का जन समूह की सहभागिता का जनसैलाब के लिए दर्ज है। प्रेम रावत जी जन्म इसी देवभूमि देहरादून में हुआ ,यही से उन्होंने शिक्षा ली और यही से शांति के संदेश की शुरुआत की।
श्री प्रेम रावत जी कहते है कि स्वर्ग हमारे ही अंदर है,और नर्क भी तुम्हारे अंदर है,अगर नहीं जानते तो नर्क भागोगे ओर अगर तुम्हारे हृदय में आभार है तो जीते जी तुम स्वर्ग का अहसास करोगे।
जो स्वास तुम्हारे अंदर आ रहा यही भगवान की कृपा।
बूंद समाई समुद्र में ये जाने सब कोय
बूंद समाई समुद्र में पूछे विरला कोई
इस शान्ति के संदेश को सुनकर वहा उपस्थित जनसमूह को जिस शान्ति की अनुभूति का अहसास हुआ उससे सभी लोग गदगद थे।
