नई दिल्ली
25 अप्रैल 2020
देश के लाखों दुकानदारों के लिए खुशखबरी
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रातदे दी। मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर शनिवार सुबह से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है।
हालांकि शॉपिंग मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे। यह छूट केवल उन्हीं दुकानों को है जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में आने वाले आवासीय परिसर के आसपास हैं। हालांकि इस आदेश में कई शर्तें भी रखी गई हैं जैसे यह छूट सिर्फ उन्हीं दुकानों को मिलेंगी, जो नगर निगम और नगरपालिकाओं की सीमा के अंदर नहीं आते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह सचिव अजय भल्ला ने अपने आदेश में कहा है कि नगर निगम और नगरपालिका की सीमा में आने वाली किसी कॉलोनी, रहवासी क्षेत्र के आस-पास स्थित दुकानों को खोलने की छूट होगी।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें