देहरादून जा रही एक रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार, हादसे में करीब 12 लोग घायल

देहरादून जा रही एक रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार, हादसे में करीब 12 लोग घायल

Spread the love

उत्तराखण्ड
1 अगस्त 2025
देहरादून जा रही एक रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार, हादसे में करीब 12 लोग घायल
रामनगर। रामनगर में फिर सड़क हादसा सामने आया है. बीती देर रात रामनगर से देहरादून की ओर जा रही एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं हादसे के वक्त रोडवेज बस में कुल 16 यात्री सवार थे.
घटना रामनगर के टांडा क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब बस चालक ने सामने से अचानक आ रही एक कार को बचाने की कोशिश की, संतुलन बिगड़ने के कारण बस नेशनल हाईवे-309 पर एक बिजली के पोल से टकराकर पलट गई. जैसे ही बस पलटी, उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

हादसे के वक्त रोडवेज बस में कुल 16 यात्री सवार थे. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जिसमें से दो बच्चों गंभीर घायल हैं. हादसे की आवाज सुनकर हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद में जुट गए. रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने तुरंत गाड़ी के शीशे तोड़कर एक-एक कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

हादसे में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बस को हटवाकर हाईवे पर यातायात को सामान्य कराया गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की सहायता से सड़क से किनारे किया गया. बस उत्तराखंड रोडवेज की है, जो रामनगर डिपो से देहरादून के लिए चलती है. संभागीय परिवहन अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि यदि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही या बस की तकनीकी खराबी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों को सूचित किया गया है, पुलिस ने सभी यात्रियों की पहचान कर ली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *