उत्तराखण्ड
8 दिसम्बर 2024
दैनिक वेतन, संविदा, आउटसोर्स और मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को नियमित करने की मांग
काशीपुर। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के सदस्यों ने 21 नवंबर को जारी शासनादेश पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को दिया तथा मांग की। स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राही के नेतृत्व में सदस्यों ने ईओ शाहिद अली को दिए ज्ञापन में कहा कि शहरी विकास में पनर्गठित ढांचे के अनुरूप 12 जून 2015 के इतर में नियुक्त किए कर्मियों को हटाने के लिए शहरी विकास सचिव नितेश झा ने 21 नवंबर 2024 को जारी शासनादेश का संघ से जुड़े सदस्यों पुरजोर विरोध करते हैं। राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण संघ के सदस्यों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है। । प्रदेश की स्थानीय निकायों में कार्यरत कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। सदस्यों ने मुख्यमंत्री से 21 नवंबर को जारी शासनादेश पर रोक लगाने, नगर निकायों में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन, संविदा, आउटसोर्स और मोहल्ला स्वच्छता समिति के पर्यावरण मित्रों को नियमित करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आलोक कुमार, संजय पवार, शेखर, राजन कुमार, विनोद कुमार, कुलदीप कुमार विपिन कुमार, आकाश कुमार, कमल कुमार आदि शामिल रहे।