उत्तर प्रदेश
25 फरवरी 2024
दोपहर दो बजे से नगर में 14 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित
मुरादाबाद। नगर में आज रविवार दोपहर दो बजे से 14 घंटे के लिए शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। मुरादाबाद यातायात पुलिस ने शब-ए-बरात पर निकलने वाले जुलूसों को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए रूट डायवर्जन का निर्णय लिया है। 25 फरवरी की दोपहर दो बजे से शहर में 14 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
रविवार शाम चार बजे से कोहिनूर तिराहा, दस सराय पुलिस चौकी, संभल चौराहा और गलशहीद चौराहा से ईदगाह की ओर केवल पैदल और दोपहिया वाहन ही जा सकेंगे। टीआई सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। परिस्थितियों को देखते हुए बदलाव किया जा सकता है।
यह है डायवर्जन प्लान
रामपुर और बरेली की ओर से मुरादाबाद आने वाले वाहन हनुमान मूर्ति से पंडित नंगला बाईपास लाकड़ी चौराहा होकर जाएंगे
दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाकड़ी फाजलपुर मिनी बाईपास से आरटीओ ऑफिस पंडित नंगला होते हुए हनुमान मूर्ति की तरफ से जाएंगे
संभल और बिलारी की ओर से मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन कोहिनूर तिराहे से पंडित नंगला, हनुमान मूर्ति तिराहे से होते हुए जाएंगे
बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन शेरुआ चौराहे से टीएमयू कट होते हुए बरेली, रामपुर और दिल्ली की तरफ भेजे जाएंगे।
काशीपुर और रामपुर से बिजनौर की ओर जाने वाला यातायात दलपतपुर जीरो प्वाइंट से पाकबड़ा टीएमयू अंडरपास, शेरुआ चौराहा होते हुए जाएंगे
25 फरवरी को शाम चार बजे से कोहिनूर तिराहा, दससराय पुलिस चौकी, संभल चौराहा और गलशहीद चौराहा से ईदगाह की तरफ केवल पैदल यात्री एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन रहेगा। ई-रिक्शा, ऑटो और सभी प्रकार के चार पहिया वाहन यहां प्रतिबंधित रहेंगे।