संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता

दो के खिलाफ सूचना छिपाने पर केस दर्ज, बुखार आने पर हुआ खुलासा

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 अप्रैल 2020
दो के खिलाफ सूचना छिपाने पर केस दर्ज, बुखार आने पर हुआ खुलासा
काशीपुर। नगर में लाॅकडाउन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी अली जान पुत्र जाकिर हुसैन कुछ दिनों पूर्व ही अपनी पत्नी एवं बच्चे को दिल्ली से लेकर चोरी छिपे काशीपुर आया है। सूचना पर उप निरीक्षक दीपक जोशी पुलिस टीम के साथ एवं एलडी भट्ट रा.चि. काशीपर में नियुक्त शान्तनु व उनकी मेडिकल टीम के साथ अली जान के घर पर गये। आपको बता दे कि 16 अप्रैल को काशीपुर से जारी मेडिकल आपातकालीन पास में एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व 01 अन्य साथी के साथ इलाज के लिए 10 बजे के लगभग एसएन दीक्षित के कृष्णा अस्पताल काशीपुर की एम्बुलेंस में काशीपुर से दिल्ली को रवाना हुए। दिल्ली पहुंचने पर अली जान एवं कृष्णा अस्पताल के एम्बुलेंस चालक अशोक द्वारा एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व उनके 01 अन्य साथी को अपोलो अस्पताल नई दिल्ली में उतारा और वह एम्बुलेंस लेकर चालक अशोक दोनांे अली जान के ससुराल सुल्तानपुरी पहुंचे। जहाँ अली जान की पत्नी सलमा एव तीन साल का पुत्र पारस मौजूद था। जो कि 20 मार्च 2020 से ही दिल्ली में रूके हुए थे और फिर ये लोग वहाँ से एक्बुलेंस से ही काशीपुर को आ गये, रास्ते में मिले समस्त बैरियरांे पर इनके द्वारा एम्बुलेंस का फायदा उठाते हुए अली जान के पत्नी एवं बच्चे को दिल्ली से लाये जाने की बात छुपाई गई और ये लोग 16 अप्रैल 2020 को ही वापस काशीपुर अपने घर पर आ गये। इन दोनों व्यक्तियों द्वारा सलमा एव पारस को चोरी छिपे काशीपुर लाये जाने की बात प्रशासन से छुपाई गई जबकि इन दोनेां को इसकी सूचना प्रशासन को देनी चाहिए थी। रविवार, 19 अप्रैल 2020 को जब अली जान के पुत्र को बखार हुआ तो पकड़े जाने के डर से उसके द्वारा स्वंय ही एमएनए नगर निगम काशीपुर डाॅ. अमरजीत सिंह नोडल अधिकारी कोविड 19 काशीपुर को इस सम्बन्ध में सूचना दी गई। वर्तमान में सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन चल रहा है व वायरस संकमण को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली को रेड जोन घोषित किया गया है। इस स्थिति में अली जान एवं एम्बुलेंस चालक कृष्णा अस्पताल अशोक द्वारा कोरोना वायरस संकमण को रोकने हेतु शासन / प्रशासन द्वारा समय- समय पर जारी आदेशों/निर्देशों की अवहेलना की गई। साथ ही परिवार के 06 सदस्यों को होम क्वारन्टीन किया गया तथा पुलिस द्वारा अली जान एव एंबुलेस चालक अशोक के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में एफआईआर संख्या 205 / 20 धारा 188 / 269 / 270 भा.द.वि. व 51 ख आपदा प्रबन्धन अधि. 2005 पंजीकृत कर राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में आइसोलेट किया गया है ।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *