द्रोणा सागर व गोविषाण टीला पर्यटन के लिए जल्द विकसित होगा

Spread the love

उत्तराखण्ड
27 नवम्बर 2019
द्रोणा सागर व गोविषाण टीला पर्यटन के लिए जल्द विकसित होगा
रूद्रपुर (सूर्यवंशम्)। 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के अन्र्तगत द्रोण सागर, गोविषाण टीले व हरिपुर बौर जलाशय को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में एक बैठक जिला अधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जो भी कार्य करें उसके लिये ऊंची सोच रखें ताकि भविष्य में लोग उस कार्य की प्रंशसा करें। उन्होने कहा द्रोण सागर व गोविषाण टीले का इतिहास सदियों पुराना है। इस धरोहर को संजोकर रखना व इसे विकसित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा इसको अमली जामा पहनाने के लिये अधिकारियों को जो दायित्व दिये है उसे एक मिशन के रूप में लें ताकि आने वाले समय में इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक पर्यटक आकर इन्हें देख सकें। जिलाधिकारी द्वारा द्रोण सागर व गोविषाण टीले की विस्तृत सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्र की देख-रेख में एक टीम को काशीपुर भेजा उन्होने कहा यह टीम संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होने कहा इससे पूर्व द्रोण सागार के विकास हेतु जो समिति बनाई गई थी उसका भी अध्ययन किया जाय यह समिति का गठन कब किया गया था। समिति द्वारा द्रोण सागर के लिये पूर्व में क्या-क्या कार्य कराये गये हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा टिहरी झील के विकास हेतु जो टीम कार्य कर रही है उससे भी बात कर ली जाय ताकि द्रोण सागर में मूलभूत सुविधऐं उपलब्ध करायी जा सकें।
बैठक में मुख्यविकास अधिकारी मयूर दीक्षित, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्र, अधिक्षण अभियन्ता नलकूूप दिनेश चन्द्र सनवाल, अधिशासी अभियन्ता गोकर्ण सिंह टोरिया, पर्यटन अधिकारी पी0के0 गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। – रूद्रपुर (सूर्यवंशम्)। द्रोणा सागर व गोविषाण टीला पर्यटन के लिए जल्द विकसित होगा

उत्तराखण्ड
27 नवम्बर 2019
द्रोणा सागर व गोविषाण टीला पर्यटन के लिए जल्द विकसित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *