उत्तराखण्ड
11 जून 2021
नगर की फैक्ट्री में कार्यरत सुपरवाइजर की अचानक मौत
काशीपुर। नगर की फैक्ट्री शिवांगी प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सुपरवाइजर की अचानक तबीयत खराब हो गई तबीयत खराब होने पर उसे राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे कि रितेश कुमार सिंह 21 वर्ष पुत्र मनोज सिंह निवासी ग्राम नैनी जिला छपरा सारण बिहार रामनगर रोड स्थित शिवांगी प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था। फैक्ट्री के कमरों में ही निवास करता था। बीती रात्रि वह कमरे की छत पर सोया हुआ था। कि उसे अचानक घबराहट होने लगी जिस पर वह छत से नीचे पानी पीने के लिए आ गया। कमरे में अपने चचेरे भाई विवेक कुमार से उसने पानी मांगा जिस पर उसके भाई ने उसे पानी पिला दिया। पानी पीने के बाद उसकी और भी हालत बिगड़ गई। जिस पर उसे लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रितेश कुमार सिंह 2 वर्ष पूर्व ही शिवांगी पेपर मिल में काम करने आया था। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक के भाई विवेक कुमार ने बताया कि रितेश कुमार ने उसे पीने के लिए पानी मांगा था और पानी पीने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।