उत्तराखण्ड
27 अप्रैल 2023
नगर के तीन सर्राफा व्यापारियों पर आई रंगदारी की कॉल
काशीपुर। नगर में कुछ दिनों पहले पंजाब के बठिंडा में पकडे गये शूटरों का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि विदेश से फोन कर नगर के ज्वैलर्स से रंगदारी का मामला आया। अब ताजा मामला व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का है।
व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक वर्मा अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर बताया कि कल बुधवार की सायं 4.04 बजे अर्श डल्ला नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि मैं कनाडा से बोल रहा हूं, मुझे एक करोड़ रुपये दो वरना तुझे जान से मार दूंगा। डल्ला ने वर्मा सेकहा कि मैंने तेरा घर भी देख रखा है और दुकान भी और तुू कहां आता-जाता है मैं सब जानता हूं। मैं तेरे घर और दुकान पर गोलियां चलवा दूंगा। शाम तक 1 करोड़ रुपये का इंतजाम कर ले। वहीं दीपक वर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 के नवम्बर माह में भी उन्हें एक धमकी मिली थी। जिसके बारे में उन्होंने तब पुलिस को बताया था। और 12 जुलाई 2018 को उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें उन्हें 3 गोलियां मारी गई थीं। जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है।
वहीं पार्क रोड स्थित अलंकार ज्वैलर्स के स्वामी महेश चन्द्र अग्रवाल को भी बीते दिवस की शाम करीब चार बजे एक कॉलर ने फोन कर उन्हें धमकाते हुए 30 लाख की रंगदारी की मांग की। वहीं अग्रवाल ज्वैलर्स के स्वामी पुनीत अग्रवाल को भी एक कॉलर ने कॉल कर उन्हें धमकाया। नगर के तीन सर्राफा व्यापारियों को एक ही दिन एक ही समय अर्श डल्ला के नाम से आई कॉल से काशीपुर के व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया तथा उन्होंने आज कोतवाली पहुंच आरोपी कॉलर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने के साथ.साथ उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की । मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, राजीव परनामी, विमल वर्मा, सनत पैगिया एडवोकेट आदि मौजूद थे।