उत्तराखण्ड
17 नवम्बर 2021
नगर के सौंदर्यीकरण पहुंची रक्षा मत्रालय से सेना की तोप
जसपुर। नगर में चौराहों का सौदर्न्यीकरण व युवाओं में देश सेवा का जज्बा पैदा करने के लिए नगर पालिका ने सेना के निष्क्रय तोप को रक्षा मंत्रालय से मंगा लिया है। यह तोप नगर पालिका की भूमि में स्थापित होगी। इसके लिए पालिका ने भूमि का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है।
तीन साल पहले भाजपा नेता विनय रोहेला ने रक्षामंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भेजकर जसपुर में एक तोप और एक निष्क्रिय एयरक्राफ्ट लगाने की मांग की थी। रक्षा मंत्रालय ने इस पर कार्रवाई करते हुए दो साल पहले एयरक्राफ्ट को जसपुर भेज दिया था। पालिका ने उसे अब जीजीआईसी के पास स्थापित करा दिया है। वहीं, अब रक्षा मंत्रालय ने तोप भी जसपुर भेज दी है। तोप के जसपुर पहुंचने पर बैंडबाजे से स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद को सेना के अधिकारी ने तोप रिसीव कराया। हाजी राशिद ने बताया तोप को पालिका की भूमि पर जल्द ही स्थापित कराया जायेगा। भाजपा नेता विनय रोहेला ने बताया तोप लगने से युवा सेन्य उपकरण के बारे में जान सकेंगे। साथ ही नगर का सौंदर्यीकरण भी हो सकेगा।