नगर ग्राम में खनन मामले में हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

नगर ग्राम में खनन मामले में हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

Spread the love

उत्तराखण्ड

25 दिसम्बर 2023

नगर ग्राम में खनन मामले में हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में ग्रामीणों और खनन माफिया में खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 लोगों को नामजद करते हुए पांच दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम अजीतपुर दभौरा एहतमाली निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह पिछले कापफी समय से अवैधऽखनन के ओवरलोडेड डम्पर व वाहन के विरोध में आसपास के कई ग्रामवासी शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। बताया कि धरना-प्रदर्शन को लेकर नईम निवासी ग्राम परमानन्दपुर काशीपुर व यासीन निवासी ग्राम घौसीपुरा रामपुर उत्तर प्रदेश व मुस्कीम पुत्र तौकीर निवासी ग्राम घौसीपुरा गैस प्लान्ट के सामने रामपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश पिछले कई दिनों से दिनो से ध्मकी दे रहे थे कि हम लोगो के डम्पर इसी क्षेत्र से निकलते है उन्होंने धरना बन्द करने को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में बताया कि उसने व ग्रामीणों ने उक्त लोगो की धमकी से नही डरे। तहरीर में बताया कि बीती रात्रि करीब शाम 7 बजे जब वह व ग्राम प्रधान हरमन सिंह, सहजदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, गुलाब सिंह, गुरप्रीत सिंह, दलवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह उपर्फ विक्की सिंह पुत्र हरनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह व गुरबूटा सिंह उर्फ बूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासीगण ग्राम अजीतपुर दभौरा एहतमाली व अन्य कई लोग धरना स्थल गौशाला मोड दभौरा एहतमाली पर सड़क के किनारे टैन्ट लगाकर बैठे थे तभी एक अज्ञात डम्पर बड़ी तेजी से धरना स्थल के लोगो की पिचकाकर हत्या करने की नियत से धरना स्थल मे घुस गया जहां से उक्त सभी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई फिर उसके उपरान्त नईम निवासी ग्राम परमानन्दपुर, यासीन, मुस्तकीम तौकीरा, अकरम पहलवान पुत्रा अमीर, सलमान, हुसैन पुत्रा अमीर, नजाकत, शहादत पुत्र सब्बीर, अजीम व रिजवान पुत्र सलीम, शादाब निवासीगण ग्राम घौसीपुरा पट्टðी कला रामपुर जिला रामपुर ने अपने 50-60 अन्य लोगों के साथ जो कारों व मोटर साईकिलों से आये और अकरम हुसैन व नईम बोले की आज इन पूरे गांव वालो को गोलियों से भून डालो क्योकि यह हमारे अवैध खनन के डम्पर निकालने मे रोड़ा है, आज रोडा ही काट देगें। इसके बाद उक्त सभी लोगो ने अन्धाधुग फायरिंग शुरू कर दी। वहां से हम सभी लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई परन्तु फिर भी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, बलजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह, के गोली के छर्रे लगे जिसमे यह लोग मौके पर घायल हो गये और उसके बाद गुरबूटा सिंह उपर्फ बूटा को पकड़कर उसके सिर पर पाटल से हत्या करने की नियत से हमला कर दिया जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गये पिफर उसके बाद यह लोग ऐलानियाँ धमकी दे गये कि यदि कल से धरना दिया तो पूरे गांव को आग लगा देगें। उक्त लोगो ने गाड़ी संख्या यू0के018सी-1129 को बूरी तरह से फोड दिया। बताया कि घटना में घायल विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम अजीतपुर दभौरा एहतमाली को एल0डी0भट्टð राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहाँ इनका ईलाज चल रहा है तथा गुरबूटा सिंह उर्फ बूटा पुत्रा स्व0 बलकार सिंह के सिर के कापफी चोटें आई है और उनकी हालत नाजूक बनी हुई है तथा इनका ईलाज मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर 12 लोगों को नामजद करते हुए पांच दर्जन से भी अधिक लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उच्चाधिकारियों के मुताबिक पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *