उत्तराखण्ड
29 जून 2024
नगर निगम काशीपुर की एसटीपी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
रूद्रपुर। जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने नगर निगम काशीपुर की एसटीपी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही रूद्रपुर में एफएसटीपी को सुचारू चलाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होने कहा कि फीकल सलज लेजाने वाले प्राईवेट वाहनों में जीपीएस लगाकर टेªकिंग करने के निर्देश दिये ताकि फीकल सलज को एफएसटीपी में ही डाले। उन्होने सभी निकायों को लीगेसी वेस्ट प्रबंधन करने हेतु टेंडर करने के निर्देश दिये। सहायक नगर आयुक्त रूद्रपुर ने बताया कि नगर निगम रूद्रपुर मंे 70 प्रतिशत लीगेसी प्रोसेसिंग कर ली गयी है तथा काशीपुर में भी 70 प्रतिशत लीगेसी वेस्ट प्रोसेस कर लिया गया है तथा काशीपुर नगर निगम फ्रेसवेस्ट का घर-घर कूड़ा उठान, सेग्रिगेशन, प्रोसेंसिग का इंटिग्रेटेड टेंडर कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने रूद्रपुर नगर निगम को भी फ्रेसवेस्ट घर-घर कूड़ा उठान, सेग्रिगेशन, प्रोसेंसिग का इंटिग्रेटेड टेंडर कराने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने नगर निगम रूद्रपुर को मृत पशुओं के डिस्पोजल हेतु भूमि चयन कर डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वच्छता, जागरूकता हेतु नगर निगम रूद्रपुर को पांच लाख, नगर निगम काशीपुर को दो लाख सहित सभी नगर पालिका व नगर पंचायत को 50-50 हजार स्वीकृत किये।
जिलाधिकारी ने कल्याणी नदी की सफाई करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये जिस पर अधिशासी अभियंता सिंचाई व सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि कल्याणी नदी की सफाई गतिमान है सफाई हेतु एक पोकलैंड, दो जेसीबी, 20 श्रमिक लगाये गये है साथ ही बताया कल्याणी नदी के 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों के गंदे पानी के ट्रीटमंेट हेतु ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित करने के निर्देश दिये ताकि कल्याणी नदी में ट्रीटमेंट के उपरांत ही औद्योगिक इकाईयों का पानी नदी में आये। उन्होने सभी अधिकारियों को नमांमि गंगे के कार्याे को गम्भीरता से लेते हुये धरातल पर उतारने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ यूसी तिवारी, ओसी कलेक्टेªट डॉ0 अमृता शर्मा, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, एएस नेगी, लोनिवि, पेयजल निगम ज्योति पालिनि, जल संस्थान तरूण शर्मा, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत मौजूद थे।