नगर निगम के 32 वार्ड में ओबीसी का दोबारा सर्वे कराने को हंगामा

नगर निगम के 32 वार्ड में ओबीसी का दोबारा सर्वे कराने को हंगामा

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 मई 2023
नगर निगम के 32 वार्ड में ओबीसी का दोबारा सर्वे कराने को हंगामा
रुद्रपुर। नगर निगम के 32 वार्ड में ओबीसी का दोबारा सर्वे कराने के लिए पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के कुल 40 में से 32 वार्ड में सर्वे ही नहीं किया गया जबकि आठ पार्षदों ने उनके वार्ड में किए गए सर्वे को सही बताया। ओबीसी सर्वे की आपत्तियों की सुनवाई के लिए मेयर रामपाल सिंह और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में पार्षदों, पूर्व पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। पार्षदों ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक वार्ड 40 में कुल आबादी दस हजार है। इसमें से ओबीसी की आबादी 2000 बताई गई है। कहा कि वार्ड दो में सिर्फ 10 प्रतिशत ही ओबीसी के लोग रहते हैं।

कहा कि ओबीसी बहुल क्षेत्र वार्ड तीन और चार में गलत सर्वे किया गया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ने कहा कि गलत सर्वे करने वाले और इस गड़बड़ी में शामिल डीपीओ समेत सभी अधिकारियों के खिलाफ संगठन की ओर से केस दर्ज करवाया जाएगा। इसी कारण अब ओबीसी के सर्वे के कार्यों में डीपीआरओ को लगाया गया है।
मेयर रामपाल सिंह और नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि आपत्तियों को एकल सदस्यीय समर्पित आयोग को भेजा जाएगा। आयोग के निर्देशों पर ही दोबारा सर्वे कराया जाएगा। बताया कि करीब एक हजार आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं। बैठक में एसएनए राजू नबियाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य, पार्षद मोहन खेड़ा, राजेंद्र निषाद, मयंक कक्कड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *