नगर निगम ने की लकी ड्रॉ योजना शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
29 जनवरी 2020
नगर निगम ने की लकी ड्रॉ योजना शुरू
हल्द्वानी। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 हल्द्वानी नगर निगम ने इसके लिए आज से लकी ड्रॉ योजना शुरू कर दी है। यह योजना 29 से लेकर 31 जनवरी तक चलेगी। इसके तहत नगर निगम में आकर अपना नंबर पंजीकृत कराने वाले लोगों को इनाम दिया जाएगा। लकी ड्रॉ के जरिए चुने गए 100 लोगों को नगर निगम सम्मानित करेगा। इस योजना का उद्देश्य नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में पहला स्थान दिलाना है। इनाम में कई घरेलू व दैनिक उपयोग की वस्तुएं लोगों को बांटी जाएंगी। वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 चल रहा है। लेकिन लोगों में इसको लेकर अधिक जागरूकता नहीं आ रही है। इसको देखते हुए नगर निगम ने इनाम योजना लॉन्च की है। इसमें नगर निगम क्षेत्र के लोगों को फोन या ऑनलाइन सिस्टम के जरिए अपना फीडबैक देना है। इस फीडबैक में लोगों से दस सवाल पूछे जा रहे हैं। नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने बताया कि 29 से लेकर 31 जनवरी तक जो भी व्यक्ति नगर निगम में आकर स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लेगा, उसे लकी ड्रॉ योजना के तहत इनाम दिया जाएगा। इसके लिए लोगों को अपना मोबाइल नंबर नगर निगम में पहुंचकर डेस्क के पास पंजीकृत कराना होगा।


जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavansham Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *