उत्तराखण्ड
10 जून 2023
नगर निगम ने जेसीबी लगाकर वर्षों से सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण हटाया
काशीपुर। प्रशासन और नगर निगम ने जेसीबी लगाकर वर्षों से सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम ने करीब 30 कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त किए। गुरुवार को तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने आवास विकास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
टीम ने एलआईसी बिल्डिंग के पास से आवास विकास की ओर सड़क किनारे वर्षों से झोपड़ी डालकर काबिज लोगों हटाया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग अपना ठिकाना छोड़कर भाग निकले। टीम ने जेसीबी से करीब 25-30 कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त करवा दिए।
एक खोखे के पास बैठी एक बच्ची अतिक्रमण तोड़ती जेसीबी को देखती रही। इसके बाद एक कर्मचारी ने बच्ची को उठाकर दूसरी तरफ बैठा दिया। कुछ अतिक्रमणकारियों की टीम के साथ तीखी बहस भी हुई, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। टीम में एसएनए यशवीर सिंह राठी, विनोद लाल शाह आदि मौजूद थे।