उत्तराखण्ड
2 जून 2023
नगर निगम ने विश्व पर्यावरण दिवस छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
काशीपुर। नगर निगम काशीपुर द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे अभियान एवं कैंपेन के अंतर्गत एक कार्यक्रम कॉलेज ज्ञानार्थी मीडिया में आयोजन किया । इस कार्यक्रम के दौरान नगर निगम से महापौर उषा चौधरी, मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी एवं मदन लाल शाह और योगेश भी मौजूद रहे। महापौर उषा चौधरी ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि पर्यावरण शब्द का अर्थ है हमारे चारों ओर का वातावरण है। पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य है कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन को अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। इसलिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। साथ ही कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा द्वारा भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ-साथ सफाई की महत्वता को बताते हुए बच्चों को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन मानिक गुप्ता ने किया। वहीं कल शाम 5 बजे ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जेल रोड पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन से अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा सचिन शिवानी मेहरोत्रा, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।