नगर निगम बोर्ड बैठक में शहर के विकास हेतु 20 प्रस्ताव ध्वनिमत से पास

नगर निगम बोर्ड बैठक में शहर के विकास हेतु 20 प्रस्ताव ध्वनिमत से पास

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 नवम्बर 2025
नगर निगम बोर्ड बैठक में शहर के विकास हेतु 20 प्रस्ताव ध्वनिमत से पास
काशीपुर।काशीपुर। महापौर दीपक बाली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक मैं शहर के विकास हेतु लाए गए सभी 20 बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत उन्हें ध्वनि मत से पास कर दिया गया। बैठक की शुरुआत भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर की गई और दीप प्रज्वलन के तुरंत बाद सभी पार्षदों ने काशीपुर के विकास के क्षेत्र में बेहतर काम करने हेतु महापौर दीपक बाली का अभिनंदन पत्र देकर और साल ओढाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रदेश का सबसे बेहतर काम करने वाला महापौर बताया। वही महापौर दीपक बाली ने काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के विकास हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग के प्रति खड़े होकर उनका आभार जताया गया और उनके स्वस्थ कुशल एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
बैठक के उपरांत महापौर दीपक बाली ने नगर की जनता को संदेश दिया कि बगैर कोई टैक्स बढ़ाए काशीपुर के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। सड़कों के बीच में कहीं भी खंबे नहीं रहने दिए जाएंगे साथ ही महाराणा प्रताप चौक से जीजीआईसी रोड होते हुए रतन सिनेमा रोड पर तथा गिरीताल और मां चामुंडा मंदिर तक दोनों और फैंसी लाइटें लगवाई जाएंगी और इस काम को जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। महापौर ने बताया कि वार्ड संख्या 11 एवं 40 के विकास हेतु इन दोनों वार्डो को जिला विकास प्राधिकरण को गोद दिया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में शीघ्र ही विभाजन विभीषिका पार्क का निर्माण होगा जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी से कराया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के सभी शमशान घाटो की दशा सुधारी जाएगी और पोस्टमार्टम हाउस का भी जीणोद्धार स्वास्थ्य विभाग से बात करके कराया जाएगा। आज की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के संबंध में जन समस्याओं के निदान हेतु जो पत्र दिए हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर संबंधित विभागों को भेज दिया जाएगा हर 15 दिन के अंतर पर एक बार सभी पार्षद और नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी बैठकर समस्याओं के निदान पर मंथन करेंगे और उनका निदान करेंगे। जनवरी माह से नगर निगम जनता के द्वार कार्यक्रम शुरू करेगा और प्रत्येक वार्ड में महापौर अधिकारियों के साथ पहुंचकर जनता दरबार लगाएंगे। महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि जो भी अपने-अपने वार्ड के क्षेत्र में नगर निगम के विस्तार के प्रति इच्छुक हैं वे अपना अपना प्रस्ताव बना कर दें। श्री बाली ने कहा कि अब जनता को हाउस टैक्स जमा करने में अर्थ दंड से राहत दी गई है और अब हाउस टैक्स जमा करने की अवधि एक अप्रैल से 31 मार्च तक हुआ करेगी और जो व्यक्ति प्रथम तीन महा के अंदर अर्थात माह जून तक अपना हाउस टैक्स जमा कराएगा उसे टैक्स में 5% की छूट दी जाएगी। अब नगर निगम क्षेत्र में पांच के बजाय 10 आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे ताकि गरीब जनता को मुफ्त में उपचार उपलब्ध कराया जा सके। आधार कार्ड और श्रमिक कार्ड बनाने हेतु जनता को राहत देने के उद्देश्य से केंद्र खोलने के स्थान चयनित करने की जिम्मेदारी पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी को सौंपी गई जो महापौर और मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर इस काम को जल्दी से जल्दी पूरा करेंगे। महापौर ने बताया कि निगम कर्मचारियों के जो भी पुराने बकाया हैं वे अधिकांश निपटा दिए गए हैं और जो शेष हैं उनका भी भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2017 से लंबित ठेकेदारों का भुगतान भी नगर निगम द्वारा किया जा चुका है। आज की बोर्ड बैठक में राशिद फारुकी, हुस्न जहां संदीप सिंह मोनू विजय बॉबी मयंक मेहता पुष्कर सिंह बिष्ट दीपा पाठक अनिल कुमार बीना नेगी अनीता कंबोज वैशाली गुप्ता संजय शर्मा कुलदीप शर्मा प्रिंस बाली अब्दुल कादिर मोनिष गुंजन प्रजापति मनोज जग्गा नजमा बेगम मोहम्मद शरीफ सुरेश कुमार सैनी सहित अनेक पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। साथ ही उन्होंने महापौर द्वारा सभी पार्षदों की समस्याओं का तेजी से निराकरण किये जाने पर उनका दिल की गहराइयों से आभार भी जताया। पार्षदों ने कहा कि खाली पड़े प्लाटों में लोग कूड़ा डालते हैं लिहाजा उन प्लाटों के मालिकों को नोटिस दिए जाए। कच्चे नालों को पक्का किया जाए जहां सड़के बहुत पुरानी है और गड्ढे हो गए हैं उनका निर्माण कराया जाए। महापौर ने पार्षदों से कहा कि वह अपने-अपने वार्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव लिख कर दें जिन पर तत्काल अमल किया जाएगा। और शहर की कोई भी समस्या ऐसी नहीं रहेगी जिसका निदान न हो। आज की बैठक में रखे गए बिंदुओं में हाई मास्क लाइटों की निविदा सभागार में विद्युतीकरण कार्य सोशल मीडिया कंसलटेंट को रखे जाने स्वच्छ भारत मिशन कंसलटेंट शहर में 10 स्थानों पर ई-रिक्शा स्टैंड स्थापित करने और विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की जमीनों पर 500 दुकाने बनाए जाने विभिन्न वार्डों में स्थित पार्कों की देखभाल और उनके सौंदर्य करण हेतु समाजसेवी संस्थाओं को सुपुर्द किए जाने सहित 20 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिन्हें ध्वनि मत से स्वीकृत कर दिया गया। महापौर ने बताया कि उनके द्वारा स्ट्रीट लाइटों के निदान हेतु स्थाई व्यवस्था कर दी गई है और भारत सरकार के उपक्रम ई एस एस एल से मीटिंग होकर सहमति बन गई है और यही संस्था शहर में लाइटों को लगाने का काम करेगी और भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। यह संस्था खराब हुई स्ट्रीट लाइटों को 24 घंटे के अंदर बदल देगी और शहर के लगभग 24 – 25हजार खंबो में कोई ऐसा नहीं बचेगा जिस पर लाइट ना लगे। अभी तक नगर निगम के पास कर्मचारियों का अभाव होने के चलते स्ट्रीट लाइटों को लगाने में दिक्कत आ रही थी जो भविष्य में नहीं होगी। बोर्ड बैठक का संचालन कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा किया गया। आज की बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट सहायक नगर आयुक्त विनोद शाह और कमल मेहता अकाउंटेंट शिवेंद्र खनायत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह साहनी एस आई मनोज बिष्ट जगदीश सहित नगर निगम पार्षदों ने भाग लिया। नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने भी सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निदान हेतु वे भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और जो भी समस्या उनके संज्ञान में लाएगे उसका माननीय महापौर के सहयोग से अवश्य समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *