नगर निगम हुआ अब हाईटेक, अब आनलाईन बनवा सकेंगे लाइसेंस

Spread the love

उत्तराखण्ड
3 जनवरी 2020
नगर निगम हुआ अब हाईटेक, अब आनलाईन बनवा सकेंगे लाइसेंस
काशीपुर। नगर निगम काशीपुर ने भी प्रदेश के अन्य नगर निगमों की तरह अब हाईटेक तरीका अपनाते हुए लोगों को आन लाईन लाइसेंस जारी करने शुरू कर दिए है। अब तक काशीपुर नगर निगम 24 लोगों को आॅनलाईन लाइसेंस भी जारी कर चुका है। जल्द ही गृह कर जमा करने का कार्य भी आॅन लाईन करने की कवायद भी शुरू हो चुकी है । शहरी विकास विभाग द्वारा शुरू किये गए नगर सेवा पोर्टल के तहत ऐसे में अब व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने के लिए अन्य व्यापारी भी आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने राज्य के समस्त निकायों में किसी भी तरह के व्यवसाय से जुड़े लाइसेंस ई-नगर सेवा पोर्टल के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सड़कों के मरम्मत की अनुमति समेत अन्य कार्यों की मंजूरी की प्रकिया भी आॅनलाइन हो सकेगी। इसके लिए व्यापारी अब एक क्लिक में नगर निगम काशीपुर जारी कर देगा लाइंसेस को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा, ताकि वह यूजर आईडी की मदद से सुविधाओं का लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि अब तक इस पोर्टल के जरिये काशीपुर नगर निगम 24 लोगों को लाइसेंस जारी भी कर चुका है। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि कोई भी व्यक्ति नगर निगम आकर प्रÿिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए वोटर आईडी और आधार की प्रति साथ लेकर आनी होगी। बाकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *