नगर पालिका नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी

Spread the love
Mr. Manoj Singh Rajput
मनोज राजपूत

उत्तर प्रदेश
10 जनवरी 2022
नगर पालिका नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी
सहारनपुर। नगर पालिका में ही ठेकेदारी करने वाले पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर एक महिला समेत समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने अदालत के आदेश पर लाखों रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पीडित ने बताया कि पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत तीस सफाई कर्मी एवं एक सुपरवाइजर की नियुक्ति को विज्ञापन निकाला था। जिसके तहत महिला और उसके साथी ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए।

मोहल्ला किला निवासी मुकीम ने अदालत को साक्ष्य देते हुए बताया कि पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत एक विज्ञापन जारी किया था। जिसमें सुपरवाइजर समेत 30 सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जानी थी। आरोप ठेकेदार रोहताश गंगवार और हन्नी रानी ने उससे सुपरवाइजर पद के लिए डेढ़ लाख रुपये और प्रति सफाईकर्मियों से 15-15 हजार रुपये नौकरी पर रखवाने को लिए थे। मुकीम दिए साक्ष्यों में बताया कि छह माह बीत जाने के बाद भी जब काम का वेतन नहीं मिला तो उन्होंने ठेकेदार से पूछताछ की तो वह झूठे आश्वासन देता रहा।
लखनऊ पहुंच उनका वेतन दिलवाने का आश्वासन देकर दोनों यहां से फरार हो गए। पीड़ित ने अदालत को बताया कि जब उन्होंने पालिका ईओ से संविदाकर्मियों को वेतन दिलाने की मांग की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। अब तक उन्हें 17 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया है और जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *