उत्तराखण्ड
14 फरवरी 2022
नगर में अब तक 20.69 प्रतिशत मतदान
काशीपुर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को मतदान ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। सुबह आठ बजे प्रदेशभर में शुरू हुआ मतदान सुबह 9 बजे की धीमा ही रहा। लेकिन, समय के साथ ही मतदान प्रतिशत में इजाफा दर्ज किया गया। लोग अपने-अपने घरों से निकल मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों की ओर जाने लगे, जबकि कुछ सेंटरों में तो मतदान शुरू होने से पहले ही वोटरों की लाइनें दिखने को मिली।
यूएस नगर जिले में 1.00 बजे तक हुआ 25.93 फीसदी मतदान
इसी तरह 1.00 बजे तक
जसपुर में 25.81 फीसदी
काशीपुर में 20.69
बाजपुर में 30.83
गदरपुर में 28.35
रुद्रपुर में 28.65
किच्छा में 32.94
सितारगंज में 29.77
नानकमत्ता 22.57
खटीमा में 25.19 फीसदी मतदान हुआ।
यूएस नगरजिले की नौ विधानसभाओं में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। जिले में सुबह के समय मतदान काफी धीमी गति से हुआ। सुबह 9 बजे तक जिले में 6.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अधिकार का प्रयोग किया। वहीं 9 बजे के बाद मतदान में थोड़ी तेजी आयी। 11 बजे तक 20.97 प्रतिशत मतदान हुआ।
आप सभी अनुरोध है मतदान जरूर करे यह आपका अधिकार है