देहरादून में कोविड का खतरा बढ़ा दो मरीज पॉजिटिव

नगर में अब तक 61 कोरोना केस पाॅजिटिव, नगर में बनेंगा कोविड सेन्टर

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 अप्रैल 2021
नगर में अब तक 61 कोरोना केस पाॅजिटिव, नगर में बनेंगा कोविड सेन्ट
काशीपुर। उत्तराखंड में भी अब तेजी से कोविड पॉजिटिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। काशीपुर में नौ अप्रेल तक आई रिपोर्ट में कुल 61 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। बात करें तो पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में 13 कोरोना पॉजिटिव केस आने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। काशीपुर में पिछले छह माह में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस मार्च में आए थे। वहीं अप्रैल के आकड़े आने वाले दिनों में मार्च से आगे निकलते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मामले की संवदेनशीलता को समझते हुए जल्द ही कोविड सेंटर शुरू करने पर विचार किया जा रहा है इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की दो जगह भी चिह्नित कर लिए गए हैं, फिलहाल वार्ता अंतिम दौर में हैं। काशीपुर में अगले सप्ताह से चैती मेले का आयोजन भी शुरू हो रहा है ऐसे में मेले के आयोजन को लेकर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं। काशीपुर में पिछले तीन दिन में तकरीबन 26 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी आरटीपीसीआर टेस्ट में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। इन सभी पॉजिटिव लोगों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं रहा है ऐसे में संकेत और डराने वाले साबित हो सकते हैं। काशीपुर बार्डर एरिया होने के नाते बेहद संवदेनशील है, जिसके मद्देनजर अलीगंज और ठाकुरद्वारा बार्डर पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों की तैनाती की गई दोनों बार्डर पर प्रतिदिन 500 के करीब रेंडम सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं ऐस में बाहरी राज्यों से आने वालों पर और सख्ती बढ़ाए जाने के संकेत भी दिए जा चुके हैं। काशीपुर में बढ़ते कोरोना के पॉजिटिव केसों के चलते आने वाले दिनों में कोविड सेंटर शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। काशीपुर में पॉजिटिव केसों में अधिकांश मामले में होम आइसोलेशन किया जा रहा है। सीएमएस पीके सिन्हा का कहना है कि कोविड से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, वेक्सीनेशन के साथ- साथ बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कोविड नोडल डा. अमरजीत सिंह साहनी का कहना है कि कोविड को लेकर लोगों को पूरी एहतियात बरतना चाहिए। जिस प्रकार कोविड पॉजिटिव केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है, हमारे तरफ से सैंपलिग बढ़ाने और वैक्सिनेशन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आम लोगों को भी भीड़ से बचने की सलाह दी है ताकि कोविड का प्रसार रुक सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *