नगर में अवैध कालोनियों पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

नगर में अवैध कालोनियों पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

Spread the love

उत्तराखण्ड
3 अप्रैल 2024
नगर में अवैध कालोनियों पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
रूद्रपुर/काशीपुर। उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध नियमानुसार दिये गये ध्वस्तीकरण आदेश के अनुपालन मे काशीपुर में विभिन्न जगहों पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। तहसील काशीपुर में ग्राम खड़कपुर देवीपुरा, सत्यम पैलेस के सामने, टांडा रोड में 01 कॉलोनी एवं ग्राम कुण्डा, गुरूद्वारे के सामने, में 01 कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई। साथ ही इन कालोनी अन्तर्गत निर्मित 04 दुकान व 01 भववन को सील किये जाने की भी कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
काशीपुर में संयुक्त सचिव/उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं प्राधिकरण टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही सम्पन्न की गई। उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन/कालोनाईज़रों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन से यह भी अनुरोध किया जाता है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से विकासकर्ता/विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो, ताकि वे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे रहें। प्राधिकरण की ओर से अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी कार्यवाही में सम्मिलित थेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *