उत्तराखण्ड
4 मई 2021
नगर में उड रही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
काशीपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए काशीपुर शहर में लगाया गया कर्फ्यू मजाक बनकर रह गया है। दिन में 12 बजे तक अधिकांश फल-सब्जी की दुकानों में आमजन शारीरिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर रहे थे। वहीं शाम को नगर के बीचोबीचं डाक्टर लाइन में डाक्टरों की दुकान पर मरीजों की भीड़ इस कदर हो रही है कि उचित दूरी व कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडायी जा रही है परन्तु डाक्टर स्टाफ द्वारा इन सभी बातों को अनदेखा कर रहे है तो क्या ऐसे में यह सभी स्थल कोविड का पीक प्लाइट नहीं बन रहे। साथ ही प्रशासन इसे क्यों नजर अंदाज कर रहा है। गाइड लाइन के अनुसार डाक्टर, मेडिकल स्टोर खुलने की अनुमति दी गई है परन्तु गाइडलाइन की धज्जियां उडाने की अनुमति नहीं है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी की ओर से काशीपुर शहर में कर्फ्यू का एलान किया गया है। बावजूद इसके आमजन सड़कों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। बाजार में उमड़ी भीड़ के दौरान न सिर्फ शारीरिक दूरी संबंधी नियमों की धज्जियां उड़ी, बल्कि कई व्यक्ति बगैर मास्क के भी नजर आए। आमजन को नियमों का पालन करवाने के दावे करने वाली पुलिस व प्रशासन की टीम जब नजर आती है तो लोग मास्क लगा लेते है और जाने के बाद वहीं हाल हो जाता है। प्रशासन की ओर से मार्गो में किसी भी तरह के वाहन व रेहड़ी-ठेली को प्रतिबंधित किया गया है। वाहन चालक भी सड़क में ही अपना वाहन खड़ा कर फल-सब्जी खरीद रहे हैं। कोतवाली प्रभारी क्षेत्रवासियों को कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। बाजार आने वाली जनता को शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम को दुकानों के बाहर सफेद गोले बनाने के निर्देश दिए थे। लेकिन, निगम ने बैंक, मेडिकल स्टोर के बाहर ही सफेद गोले बनाए हैं। ऐसे में राशन व फल-सब्जी की दुकानों में ग्राहक शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे। दुकानों में पहले सामान खरीदने की होड़ सी मची हुई है।