उत्तराखण्ड
11 दिसम्बर 2020
नगर में उपमुख्यमंत्री श्री सिसोदिया का जोरदार स्वागत
काशीपुर। राज्य के कुमांऊ में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे आप के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का उत्तराखण्ड-यूपी बार्डर पर उद्यमी दीपक बाली के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। निधर््ाारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया काशीपुर पहुंचे। ठाकुरद्वारा-काशीपुर की सीमा पर आप नेता एवं उद्यमी दीपक बाली के नेतृत्व में पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल नारे लगाते हुए श्री सिसौदिया का कारवां नगर की ओर बढ़ा।
पंत पार्क पर श्री सिसोदिया ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पण किये। इसके बाद स्टेडियम के पास स्थित नवनिर्मित आम आदमी पार्टी के कार्यालय का श्री सिसोदिया ने फीता काटकर विध्ािवत शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा किमिशन 2022 फतेह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जायें। उन्होंने कहा कि उŸाराखंड का विकास आप में निहित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने यदि 2022 के चुनावों में नेतृत्व की कमान आपको दी तो राज्य में आश्चर्यजनक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप नेता दीपक बालीके रामनगर रोड स्थित आवास पर भी पहुंचे। यहां आप नेता दीपक बाली की पत्नीउर्वशी बाली उनका स्वागत किया।
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।