नगर में करवाचौथ की धूम, कुछ ही घंटों में शुरू होगा शुभ मुहूर्त

नगर में करवाचौथ की धूम, कुछ ही घंटों में शुरू होगा शुभ मुहूर्त

Spread the love

उत्तराखण्ड
20 अक्टूबर 2024
नगर में करवाचौथ की धूम, कुछ ही घंटों में शुरू होगा शुभ मुहूर्त
काशीपुर। आज करवाचौथ है आज अगर करवाचौथ के शुभ मुहूर्त की करें तो इसका समय शाम 5.46 से शुरू होगा, जो 07.02 तक रहेगा इस बार 1 घंटे 16 मिनट ही शुभ मुहूर्त है। इस टाइम पूजा करने से कई गुना फल मिलता है।

करवाचौथ को लेकर बाजार पूरी तरह से सजे हुउ हैं। बाजारों में खरीदारी के लिऐ महिलाओं की भीड़ उमड़ी है। महिलाएं सोने चांदी के आभूषण, कपड़े ,ब्यूटी पार्लर ,सहित अन्य सामान की खरीदारी में जुटी हैं। घर के लिए साथ सज्जा के सामान की भी मांग बढ़ गई हैं। सराफा बाजार में भी चहल-पहल बढ़ने लगी है। जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं।

करवाचौथ के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं। इस दिन की शुरुआत स्नान से होती है। इसके बाद साफ एवं सौम्य कपड़े धाऱण करने चाहिए. पूजा पाठ के साथ भगवान को याद करना चाहिए। इस दिन शुभ मुहूर्त पर पूरे परिवार के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इस दिन भगवान को पुष्प, फल, मिठाई और मेवे समेत आदि दूसरी चीजें चढ़ाते हैं। शाम को चौकी लगाकर पूजा की जाती है।

करवा चौथ को त्योहार धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का पर्व है। करवा चौथ धार्मिक पूजा के साथ ही प्रकृति पूजा का संदेश भी देता है। करवाचौथ तप और आत्मसंयम का भी प्रतीक है. करवा चौथ आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश भी देने का काम करता है। इसके अलावा करवाचौथ प्रेम, तपस्या और समर्पण का भी प्रतीक है. इस दिन महिलाएं अपने चाहने वालों की सुख समृद्धि की कामना करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *