उत्तराखण्ड
12 अप्रैल 2021
नगर में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उडाते लोग
काशीपुर। नगर में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या तेजी से बढ़ रही है कभी में 100 का आकांडा पार हो सकता है। परन्तु प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे है मास्क नहीं लगा रहे है भीड़भाड वाली जगहों पर जाने से नहीं बच रहे है ऐसे में श्री चैती मेले का आरम्भ। अब स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन को एक कदम आगे आकर नगर में मुख्य चैराहो पर मास्क चैकिंग के साथ-साथ, स्वास्थ्य विभाग के मदद से कोविड जांच कैम्प लगाने चाहिए। जिससे वेखौफ बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों का वहीं पर सेम्पिल लिया जाये। जिससे नगर में टेस्टिंग संख्या बढ़े और लोग बेवजह घरों से न निकले।
नगर में रोज शाम रतन सिनेमा रोड, जेल रोड पर लोग सोशल डिस्टंसिंग की धज्जियां उडाते देखे जा सकते है यहीं हाल मेन बाजार, सब्जी मण्डी का भी देखा जा सकता है। बाजार में दुकानदारों को भी चाहिए की से अपनी दुकान पर सोशल डिस्टसिंग का पालन कराये मास्क लगवाये बिना मारक लगाये लोगों को दुकान पर न चढ़ने दे, उचित दूरी का पालन कराये। अगर अब भी हम जागरूक नहीं हुए तो नगर कोे सम्पूर्ण बंद होने में देर नहीं लगेगी।
आपसे निवेदन है कि मास्क जरूर लगाये दो गज की दूरी बनाये रखें, बार-बार अपने हाथों को धोये सरकारी गाइडलाइन का पालन करे।
