नगर में गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

नगर में गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

Spread the love

उत्तराखण्ड
14 नवम्बर 2024
नगर में गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
काशीपुर। नगर में सफाई अभियान कार्यक्रम के तहत नगर निगम काशीपुर द्वारा व्यापक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम एवं गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ जन मानस को जागरूक करने की कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम में नगर आयुक्त महोदय के निर्देशन में शहर के पूर्वी तथा दक्षिणी भाग में स्वच्छता अभियान की टीमें बनाकर कार्यवाही की गयी । कार्यवाही में सहायक नगर आयुक्त महोदय द्वारा निम्न क्षेत्रों में व्यापक सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य बाजार, नई सब्जी मंडी, मौहल्ला किला, कानूनगोयान, डॉक्टर लाईन, रतन सिनेमा रोड़, डाक्टर लाइन, बाजपुर रोड, चैती चौराहा, कुण्डेश्वरी मोड़, चीमा चौराहा, महाराणप्रताप चौक से नगर निगम परिसर तक आदि क्षेत्रों में पर्यावरण मित्रों पर्यावरण पर्यावेक्षकों, डोर- टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं परिवहन टीम कोणार्क ग्लोबल सर्विसेस तथा निगम की जेसीबी, डंपर, पॉकलैंड आदि के माध्यम से सफाई कार्यों का निरीक्षण करते हुये व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। बाजपुर रोड़ ढेला नदी स्थित दोनों पुलों पर नाला गैंग व ढेला नदी स्थित दोनों पुलों पर नाला गैंग व जेसीबी के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चालाया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के साथ इसके दुष्परिणामों के विषय में में तथा गीला व सूखा कूड़ा पृथक-पृथक रखते हुए डोर-टू- डोर कूड़ा कलैक्शन वाहन को दिये जाने हेतु चौक-दर-चौक जन-जागरूक किया गया व कई लोगों की चालानी कार्यवाही की गई। उक्त अभियान में यशवीर सिंह राठी, कमल सिंह मेहता, संजय कापड़ी, सहायक नगर आयुक्त, अब्दुल सलीम स्वास्थ्य लिपिक, विक्रांत यादव व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सम्मिलित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *