उत्तराखण्ड
29 सितम्बर 2025
नगर में गाजे-बाजे के साथ के साथ निकली महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा
काशीपुर। नगर में कुमाऊं वैश्य महासभा की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने, स्वदेशी वस्तुएं अपनाने, बच्चों में संस्कारी गुणों को विकसित करने आदि के प्रति जागरूक किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ उद्योगपति योगेश जिंदल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महासभा अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, संरक्षक एसपी गुप्ता ने कुल देवी मां लक्ष्मी और वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के प्रतीकमय रूप पर माल्यार्पण कर किया। अग्रसमाज, रस्तोगी, जैन, वार्ष्णेय, महौर, विश्नोई, गुलहरे, कुमारतनय, माहेश्वरी आदि वैश्य समाज के विभिन्न घटकों ने शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शोभायात्रा में महिषासुर मर्दनी, लव कुश, ऑपरेशन सिंदूर, कृष्ण अर्जुन उपदेश, कुल देवी लक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन का डोला, कुमार तनय समाज की ओर से कार्तिकेय, विश्नोई समाज से पर्यावरण जागरूकता जैन समाज आदि झांकियां और देवी देवताओं के अखाड़े डीजे बैंड आदि शामिल रहे। शोभायात्रा मोहल्ला किला से शुरू होकर मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई। वहां पर उद्यमी देवेंद्र अग्रवाल, केके अग्रवाल एडवोकेट, डॉ. एसपी गुप्ता, कौशलेश गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता, मंजू गुप्ता, पूजा गुप्ता, मोनिका गुप्ता आदि मौजूद रहे।
