नगर में दो पक्षों के झगडे में हुई अंधाधुंध फायरिंग

नगर में दो पक्षों के झगडे में हुई अंधाधुंध फायरिंग

Spread the love

उत्तराखण्ड
16 फरवरी 2025
नगर में दो पक्षों के झगडे में हुई अंधाधुंध फायरिंग
काशीपुर। नगर के खड़कपुर देवीपुरा सत्यम पैलेस के पास शनिवार देर शाम को दो पक्षों के विवाद हो गया. इस विवाद में दो पक्षों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की खबर भी सामने आई है. इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए है.

प्राथमिक दौर पर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दोनों पक्ष एक ही पार्टी से ताल्लुक रखते है. दोनों के बीच हाल ही हुए निकाय चुनाव को लेकर पहले बहस हुई. कुछ ही देर में ये बहस मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया, लेकिन बाद में फिर से दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक इस झगड़े में दोनों पक्षों के कई करीब पांच लोग घायल हुए, जिन्हें परिजन तत्काल हॉस्पिटल लेकर गए. हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि इमरजेंसी में दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ पड़े थे. इसीलिए हॉस्पिटल स्टाफ में मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया. इसके बाद ही डॉक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया.

डॉक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचे सभी लोगों को काफी चोट आई है. इसलिए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. 15 साल के बच्चे को ज्यादा चोट आई है. वहीं घायलों ने खुद को गोली लगने की बात कही है. हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले में अब तक कोई बयान नहीं आया है. न ही अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *