उत्तराखण्ड
29 मई 2022
नगर में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही शुरू
काशीपुर। नगर में प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही शुरू की है एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर धार्मिक स्थलों को पहले ही बिना अनुमति के लाउडस्पीकर चलाने को लेकर कोतवाली पुलिस ओर एसडीएम प्रशासन की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बिलाल मस्जिद मौहल्ला अलीखां, मोती मस्जिद मौहल्ला अलीखां, मदीना मस्जिद मौहल्ला अली खां, बाबा उदासीन बड़ा अखाड़ा, शिव मंदिर मौहल्ला थाना साबिक, शनि मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों से लाउस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में नगर में बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर हटाने तथा मानक से अधिक आवाज बजाने पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए नगर क्षेत्र में सघन अभियान आगे भी चलाया गया। अभियान के दौरान नायब तहसीलदार राकेश चंद्र, कानूनगो राम सिंह, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश भट्ट सहित तहसील प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिसकर्मी शामिल रहे।