नगर में धूमधाम से निकाली श्रीराम बारात

नगर में धूमधाम से निकाली श्रीराम बारात

Spread the love

उत्तराखण्ड
4 अक्टूबर 2024
नगर में धूमधाम से निकाली श्रीराम बारात
काशीपुर। श्री रामलीला कमेटी (पायते वाली रामलीला) में बीती रात सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। रामलीला देखने आए लोगों ने सीता स्वयंवर के मंचन का जमकर लुत्फ उठाया। जिसमे भगवान राम के द्वारा शिवजी का धनुष तोड़ने के पश्चात वरमाला का आयोजन हुआ। इसके बाद काशीपुर की सड़कों पर श्रीराम बारात निकाली गई। श्रीराम बारात शोभायात्रा में काशीपुर की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्री राम बारात के बाराती बने। श्रीराम बारात के मौके पर सायं ढलने के साथ ही दूल्हा बने प्रभु श्रीराम सिंघासन पर सवार होकर बारात लेकर निकले। श्रीराम बारात में बाराती बनने का मौका पाकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। काशीपुर की सड़कों पर गाजे बाजे के साथ निकाली गई श्रीराम बारात शोभायात्रा में भगवान गणेश की झांकी के अलावा मां सरस्वती की झांकी, शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण, पंचमुखी हनुमान, दुर्गा माता की झांकी, रथ में सवार भगवान राम और लक्ष्मण और उनके गुरु की झांकी आकर्षण का केंद्र रहे। श्रीराम बारात शोभायात्रा श्री रामलीला मैदान रामनगर रोड से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मेन बाजार, किला बाजार चौक, गंगे बाबा चौक, मुंशी राम चौराहा, कटोराताल, चीमा चौराहा से होते हुए वापस रामलीला मैदान लाकर समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *