नगर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाभोड़

नगर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाभोड़

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 नवम्बर 2021
नगर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाभोड़
देहरादून । नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस फैक्टरी में डैमेज सीमेंट में असली सीमेंट मिलाकर नामी कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट कट्टे तैयार किये जाते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने अधिकारियों के आदेश पर एक टीम का गठन किया। टीम ने तुरंत कार्रवाई की और हरभजवाला में फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्टरी मे मौके पर दो लोग नदीम व मोहम्मद राशिद काम करते हुए मिले। पुलिस ने फैक्टरी की चेकिंग की तो गोदाम में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के 300 कट्टे मिले, जिनमें डैमेज सीमेंट भरा हुआ था। इसके साथ ही असली अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 50 कट्टे भी मिले। दोनों व्यक्तियों द्वारा तैयार किये गये अल्ट्राटेक के 2 और एसीसी सीमेंट के 4 कट्टे मिले। मौके से नकली सीमेन्ट तैयार करने के काम में लाये जा रहे 1 फावड़ा, 1 बड़ी छन्नी, 150 अल्ट्राटेक सीमेन्ट के खाली कट्टे भी बरामद किये गये। सीमेन्ट को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा ट्रक भी फैक्टरी में खड़ा मिला। ट्रक में अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 60 डैमेज कट्टे 2 मिलावटी कट्टे मिले। दोनों व्यक्तियों में पूछताछ में बताया कि उनका एक अन्य साथी नसीर शकुन्तला एनक्लेव में भी नकली सीमेन्ट की फैक्ट्री चलाता है। पुलिस ने शकुन्तला एनक्लेव में छापा मारा तो वहां अंसारी ट्रेडर्स के नाम से एक फैक्टरी मिली। इस फैक्टरी में माईसेम सीमेन्ट के 600 नकली कट्टे मिले। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 25 कट्टे और एसीसी सीमेन्ट के 150 व अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 50 खाली कट्टे मिले। यहां भी नकली सीमेंट तैयार करने में काम आने वाला सामान मिला। हालांकि नसीर पुलिस के हाथ नहीं लगा। नदीम ने पूछताछ में बताया कि वह नसीर के साथ काफी समय से शकुन्तला एनक्लेव और हरभजवाला में नकली सीमेन्ट की फैक्टरी चला रहा है। शकुन्तला एन्कलेव में अंसारी ट्रेर्डस के नाम से सीमेन्ट, रेत, ईंट, बजरी की दुकान खोल रखी है। दुकान की आड़ में नकली सीमेन्ट ग्राहकों को आर्डर पर उनके बताये पते पर सप्लाई करते है। वे दिल्ली और हरियाणा से डैमेज सीमेन्ट 250 रुपये कट्टे के हिसाब से मंगवाते हैं और असली सीमेंट मिलाकर 420 रुपये मे बेचते हैं। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने अपना पता भी गलत बता रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *